बाबा वडभाग सिंह जी का डेरा हिमाचल प्रदेश में जिला उना की अम्ब तहसील में उना>अम्ब>नादौन>हमीरपुर मार्ग पर उना से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर मैड़ी नामक गाँव में स्थित है।
माना जाता है कि बाबा वडभाग सिंह जी के डेरे में आने से और बाबा नाहर सिंह जी की धौली धार में स्नान करने से भूत-प्रेत, जिन्न व बुरी आत्माओं द्वारा सताए लोगों को पूर्ण लाभ मिलता है और किसी दुष्ट द्वारा किसी के ऊपर कुछ किए-कराए का अन्त होता है।
चित्र बड़ा देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें