शुक्रवार, 3 जून 2011

बाबा जी का जन्म और बचपन

बाबा गुरबरभाग सिंह(बाबा जी का बचपन का नाम), बाबा राम सिंह और माता राज कौर के पुत्र हैं और धीर मल के 'दशम पादशाही' गुरु गोबिंद सिंह की चचेरी बहन के वंश, करतारपुर में 13 अगस्त ईस्वी 1716 पैदा हुए थे। उन्हें करतारपुर के सोढी वंश की गद्दी (धार्मिक पद) उत्तराधिकार में मिली थी। बाबा जी के बचपन की कई कहानियाँ सुनाई जाती हैं।
उनमें से एक :
अपने बचपन के दौरान एक बार गुरभाग सिंह ने अपने साथियों के साथ खेल रहे थे और उनके बाल बिखरे हुए थे।
इस पर टिप्पणी करते हुए एक साथी ने कहा कि वह एक भूत की तरह लग रहे हैं।
इस पर उस समय के प्रसिद्ध श्रद्धानन्द नाम के एक ज्योतिषी जो संयोगवश वहीं पर थे, ने गुरबरभाग सिंह को अपने पास बुलाया और भविष्यवाणी की कि वो एक भूत नहीं बल्कि भूतों के 'गुरु' होगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें